बिहार वैशाली के गुलनाज खातून और यूपी के दलित बेटी के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विश्व युवा परिषद ने निकाला कैंडल मार्च।
बिहार वैशाली के गुलनाज खातून और यूपी के दलित बेटी के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विश्व युवा परिषद ने निकाला कैंडल मार्च।
बी.बी.एन-डेस्क
सीतामढ़ी। छात्र राजद पूर्व जिलाध्यक्ष सह विश्व युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में वैशाली जिला के देसरी थाना अंतर्गत चंदपुरा ओपी के रसलपुर हबीब ग्राम में 20 वर्षीय युवती गुलनाज खातून जिसके अम्मी का नाम सैमना खातून एवं पिता मो. मोख्तार जो दो वर्ष पूर्व ही इस दुनिया को छोड़ चुके है।पिता ना होने के मज़बूरी का फायदा उठाते हुए उसी गाव के कुछ गुंडों ने उसे सिर्फ इसलिए किरोसीन छिड़ककर जिंदा जला दिया कि उसने अपने ऊपर हो रहे छेड़खानी
बलजोरी प्यार , सेक्सुअल रिलेशन और शादी करने के दवाब का विरोध किया और कहा कि तुम हिन्दू हो मै मुसलमान फिर तुमसे कैसे हम शादी कर सकते। इसकी जानकारी उस गुंडे सतीश राय के गार्जियन को भी दिया गया था। फिर भी बाज नहीं खाया और अपने साथियों विजय और चंदन के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को उसे जिंदा जला डाला। गत रात्रि पीएमसीएच में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और रुपया के अभाव के कारण बेहतर इलाज और उचित दावा नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। छात्र राजद और युवा परिषद् के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथ में जस्टिस फॉर गुलनाज और save Girl’s,Save Nation के तख्ती के साथ बथनाहा हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर कैंडल मार्च निकालते हुए सभी ने एक शुर में सरकार से मांग किया की उस सभी गुंडे को फांसी की सजा हो।मुकेश यादव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग किया की यूपी में दलित बेटी और वैशाली के मुस्लिम बेटी जैसे देश के अन्य समाज के करोड़ों लड़कियों की आबरू और जान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “स्पेशल गर्ल्स प्रोटेक्शन एक्ट “बनाए। यादव ने आगे कहा कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं
और देश के अंदर बिटिया जल रही हैं इन सब को अनदेखा कर देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री वोटों कि चोरी कर सरकार बनाने में मस्त है,जो देश और भारतीय समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं वाले सरकार में ही अभी तक सबसे ज्यादा बेटियों के साथ गैंग रेप और हत्या होना सरकार की असफलता को दर्शाता है,जो देश के लिए खतरा है। मौके पर युवा परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष पासवान,जिलाध्यक्ष माईकल ब्रो,जिला प्रधान महासचिव मनीष यादव,जिला उपाध्यक्ष,राहुल यादव,सौरभ पाण्डेय आदि उपस्तिथि रहे।
