Mon. May 20th, 2024

छठ घाट की तरफ दउरा लेकर निकले श्रद्धालु, देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

Share this News

छठ घाट की तरफ दउरा लेकर निकले श्रद्धालु, देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

बी.बी.एन-डेस्क

लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है और आज शाम में व्रती भगवन भास्कर को अर्घ्य देकर उनकी अराधना करेंगे. ऐसे तो आज सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 25 मिनट पर है लेकिन अभी से व्रतियों का घाट पर पहुंचकर छठी मैया और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

व्रती दउरा और सूप लेकर छठ घाटों की तरफ निकल रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लोगों से घर पर रहकर ही छठ पूजा मनाने की अपील की है तो कई लोग घर पर रहकर ही पूजा अर्चना कर रहे हैं लेकिन फिर भी घाट पर जाकर पूजा करने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है.

प्रशासन ने भी छठ घाटों पर सारे इंतजाम कर रखें हैं. लोगों से कोरोना के मद्देनजर जो गाइडलाइन्स जारी की गई हैं उन्हें पालन करने की अपील की जा रही है. घाटों पर कई अधिकारियों को तैनात भी किया गया है