Sat. May 18th, 2024

रामजन्मभूमि मंदिर में पूजा करने के अधिकार के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम

Share this News

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के रामजन्मभूमि मंदिर में पूजा करने के अपने अधिकार संबंधी याचिका को लिस्ट करने की मांग की। आज जब उन्होंने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया तो कोर्ट ने कहा कि आप इस मामले को बाद में मेंशन कीजिए। इसके पहले 2 मई को स्वामी ने इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि आप इसे जुलाई में मेंशन करें। लेकिन आज कोर्ट ने उन्हें बाद में मेंशन करने का आदेश दिया। अभी मुख्य मामले पर सुनवाई लंबित है ।

अयोध्या मसले पर सुनवाई के दौरान पिछले 14 मार्च को जब सुप्रीम कोर्ट ने सभी हस्तक्षेप याचिकाओं को खारिज किया था और सुब्रमण्यम स्वामी की पूजा करने के मौलिक अधिकार की रक्षा की मांग करनेवाली याचिका पर उपयुक्त बेंच के पास सुनवाई का आदेश दिया था। अयोध्या के मुख्य मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।