Fri. Nov 21st, 2025

मशरक में 47 बकाएदार उपभोक्ताओं का कटा विद्युत कनेक्शन

Share this News

मशरक में 47 बकाएदार उपभोक्ताओं का कटा विद्युत कनेक्शन

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

मशरक (सारण) विद्युत विभाग मशरक द्वारा 47 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया। विद्युत मशरक के टीम द्वारा गण्डामन बाजार एवं डुमरसन बाजार में 36 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। जिन उपभोक्ताओं के पास तीन हजार रूपये से अधिक बील बकाया है। उन उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन

काट दिया गया है विद्युत विभाग मशरक के जेई विक्रम कुमार ने ये जानकरी देते हुए बताया कि पहले ही सूचित कर दिया गया था कि बिजली बील जल्दी जमा करा दिया जाए नहीं तो तीन हजार रूपये बिजली बिल बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। बावजूद बकाया बील जमा नहीं किया गया तो बाध्य होकर विभाग के आदेशानुसार विद्युत बकाया बील काटा गया। जेई विक्रम कुमार ने कहा कि गण्डामन बाजार एवं डुमरसन बाजार में 36बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है, जबकि मशरक

बाजार में 11बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। जेई ने कहा कि क्षेत्र में कही भी तीन हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ता है उनका विद्युत कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है। जांच चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास विद्युत बकाया है वे जल्द जमा करा दे।