
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के निर्देश पर पंचायतों में हुई गड़बड़ी की जांच के बाद खुलेगी पोल

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के निर्देश पर पंचायतों में हुई गड़बड़ी की जांच के बाद खुलेगी पोल
बी.बी.एन-डेस्क
मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी सत्रह पंचायतों में चल रही बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतों पर पंचायती राज विभाग ने अब नजर टेढ़ी करनी शुरू कर दी। नीतीश कुमार की सरकार के सात निश्चय से सम्बद्ध योजनाओं में आम जन की मिल रही शिकायतों पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले में जांच कर अभिलंब रिपोर्ट देने का विभागीय पत्र जारी किया। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग पटना के पत्रांक
7256/28 अक्टूबर 20 के आलोक में मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत व वार्ड में चल रही सभी योजनाओं का अभिलेख व रोकड़ पंजी का जांच व सतयापन का निर्देश पत्र जारी कर दिया है। जिसमें पंचायत के लेखा पाल सह आइटी सहायक से जाच कराना है। सभी को रोकड़ बही,बैक पासबुक एवं योजनाओं से सम्बंधित सभी अभिखेख का जाच कराना आवश्यक है।