Mon. Oct 20th, 2025

ज्वैलरी दुकान का शटर काट लाखो के गहने की चोरी

Share this News

ज्वैलरी दुकान का शटर काट लाखो के गहने की चोरी

बी.बी.एन-डेस्क

पानापुर(सारण) : शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने स्थानीय थाने से महज पचास गज की दूरी पर स्थित मां ज्वैलरी दुकान का शटर काट लाखो रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। घटना को देखने से प्रतीत होता है कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने में चोरों को करीब 4 से पांच घंटे का समय लगा होगा। चोरों ने कॉम्प्लेक्स के पिछले दरवाजे को तोड़ दुकान से लगे शटर को उखाड़ दिया था। बाद में चोरों ने दुकान में मौजूद अलमीरा को काटकर लाखो रुपये के आभूषण की चोरी कर ली है। पीड़ित दुकानदार रामपुररुद्र गांव निवासी जीतेन्द्र साह को इस चोरी का पता रविवार की सुबह आठ बजे लगा जब वे दुकान खोलने पहुँचे। दुकान के उखड़े दरवाजे एवं टूटे अलमीरा को देख उनके होश उड़ गए।

घटना की जानकारी होते ही बाजार के दुकानदारों में आक्रोश फैल गया ।घटना के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने पानापुर बाजार से मशरक ,तरैया एवं सतजोड़ा बाजार को जानेवाली मुख्य सड़क को महावीर चौक के समीप टायर जलाकर जाम कर दिया ।आक्रोशित दुकानदार वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण लगन के मौसम में लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नेमा सिंह ,पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं लालबहादुर सिंह पानापुर पहुँचे एवं आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।पीड़ित दुकानदार का तुर्की नहर के समीप भी आवास एवं आभूषण का दुकान है । घटना के बाद पानापुर बाजार के व्यवसायियों में भय व्याप्त है ।

घटना के बाद पुलिस की खुली नींद

प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित ज्वैलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद प्रशासन नींद से जगी है । प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आनन फानन में प्रखंड के विभिन्न बाजारों एवं सतजोड़ा ,पानापुर एवं कोंधभगवानपुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंकों की सुरक्षा को लेकर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। उन्होंने चौकीदारों को शख्त निर्देश दिया है कि प्रखंड के मुख्य बाजारों पर चोरी की घटना होने पर उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी ।