Mon. Oct 20th, 2025

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरेगा बेदारी कारवां

Share this News

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरेगा बेदारी कारवां

बी.बी.एन-डेस्क

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आवाहन पर किसान विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ आयोजित भारत बंद को ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां सक्रिय समर्थन देते हुए कल अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने की घोषणा की है उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज किसान इतने ठंड में दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार चैन की नींद सोई हुई है। कई

किसान की मौत भी हो गई है। किसान आंदोलन के समर्थन में आज पूरे देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है और कल किसान नेताओं ने कहा कि कल पूरा भारत बंद किया जायेगा। जिसके समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां अपने कार्यकर्ताओं के साथ कल सड़क पर उतरेगा और केंद्र सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेने की मांग करेगा।