Sun. Sep 28th, 2025

सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष के प्रतीक है लालू यादव रामचंद्र यादव

Share this News

सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष के प्रतीक है लालू यादव रामचंद्र यादव

बी.बी.एन-डेस्क

दरभंगा- प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर जिला संयोजक श्री रामचंद्र यादव ने कहा परम आदरणीय लालू प्रसाद जी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष के प्रतीक है जिसमें गरीब शोषित पिड़ित उपेक्षित सभी वर्गों का इन्होंने अनवरत रूप से ख्याल रखा है और मुख्यधारा में यादव, अकलियत, दलित एवं ऊंची जाति के गरीबों को सम्मान देने का काम किया है। विगत विधानसभा चुनाव में बिहार के आम मतदाता मालिकों ने अपना जनादेश देने का काम किया लेकिन फिरका परस्त ताकत जो देश को तोड़ना चाहती है ऐसे लोग बेईमानी कर सरकार महागठबंधन की बनने से रोक दिया। इसी क्रम में राजद के समर्पित नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर समीक्षा कर रही है खासकर दरभंगा जिला का जो समीक्षा किया गया है उसमें पाया गया कि अपनों ही ने मुझे लूटा है गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी है जहां पानी बहुत कम था। माननीय मिथिलांचल के सपूत समाजवादी चिंतक श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब को साजिश के

तहत कुछ छोटर्भैया नेताओं ने मिलकर हराने का काम किया जो अपराध ही नहीं बल्कि विश्वासघात है। इसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द बचा नहीं है। विरोधी भी सिद्दीकी साहब के सम्मान में विरोध नहीं किया। ठीक उसी प्रकार से श्री भोला यादव, श्री आर0के0 चैधरी जी एवं राजद के प्रत्याशियों को कुछ लोग हराने का काम किया है। शिकायत करने के उपरांत बिहार में 11 आदमी को पार्टी से निष्कासित किया गया है इस मैं दरभंगा राजद अध्यक्ष भी  सम्मिलित हैं। पार्टी एवं दल के हित में इस फैसले का स्वागत हम दरभंगा के प्रमुख राजद समर्पित कार्यकर्ता एवं नेताओं ने किया है और इसके निर्णय के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी का आभार व्यक्त करते है कि पार्टी को कमजोर होने से बचाने का काम किया है। इस फैसले पर आर0एस0एस0 एवं बीजेपी और जदयू मेंडेड आदमी ही होंगे जो आला कमान पर अंगुली उठाने का काम करेंगे। दरभंगा जिला के सभी समर्पित कार्यकर्ता एवं मतदाता मालिक एक था एक हैं और एक रहेंगे। इसमें किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है। आलाकमान के फैसले का स्वागत करने वाले श्री रामचंद्र यादव जिला संयोजक दरभंगा, हरे कृष्ण यादव, पूर्व विधायक, बेनीुपर, राज किशोर यादव, पूर्व डायडा चेयरमैन, दरभंगा, आर0के0 चैधरी, गोप यादव, युवा नेता, राजद, दरभंगा, हरिनन्दन यादव, पूर्व विधायक, हायाघाट, देवेन्द्र यादव, युवा नेता, राजद दरभंगा, शंकर यादव, युवा नेता, राजद महानगर, दरभंगा, राज नारायण यादव, वरिष्ठ राजद नेता, हनुमान नगर, बब्लू यादव, युवा अध्यक्ष कुशेश्वर स्थान, देवेन्द्र यादव, नेता राजद, बहादुरपुर, सोहन यादव, वार्ड पार्षद, दरभंगा नगर निगम, जितेन्द्र यादव जितु, राजद नेता, गंगा यादव, वरिष्ठ नेता, राजद, बहादुरपुर, दीलीप साह, हायाघाट, कुमार गौरव, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवर संघ, मौजे सदाय, प्रदेश सचिव, राजद, बिहार, गनेश राम, पूर्व प्रमुख, कुशेश्वर स्थान, सत्तो यादव, वरिष्ठ नेता, राजद, दरभंगा, योगन यादव, पुराने समाजवादी नेता, दरभंगा, गिरिन्द्र सिंह, युवा उपाध्यक्ष, दरभंगा, रामा शंकर सहनी, वरिष्ठ नेता, राजद, दरभंगा, सुभाष पासवान, वरिष्ठ नेता, राजद दरभंगा, संजय यादव, युवा नेता, बहेड़ी प्रखंड, डा0 हरे राम मंडल, दरभंगा, डा0 सुभाष महतो, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, दरभंगा, संजीव शर्मा, प्रधान महासचिव, दरभंगा, किशोर प्रजापती, युवा अध्यक्ष, दरभंगा, सुभाष यादव, युवा वरिष्ठ नेता, दरभंगा, गरतु यादव, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष, बहादुरपुर, रामदेव यादव, उपाध्यक्ष, बहादुरपुर, राम विलास यादव, बसंतपुर, बहादुरपुर, राज किशोर यादव, बहादुरपुर, राम सेवक भगत, पंचायत अध्यक्ष, बसंतपुर, मदन दास, राजद नेता, बहादुरपुर, कौशल लाल देव, राजद नेता, बहादुरपुर,

अरविन्द लाल देव, राजद नेता, बहादुरपुर, बब्लू यादव, पं0 अध्यक्ष, सिमरा नेहालपुर, रामप्रित यादव, पं0 अध्यक्ष, खराजपुर, गणेश यादव, पं0 अध्यक्ष, प्रेमजीवर, बिन्दू यादव, पं0 अध्यक्ष, डरहार, राम करण यादव, पं0 अध्यक्ष, बाजीतपुर, जय किशोर यादव, पूर्व प्रमुख, हनुमान नगर, गायत्री यादव, पूर्व अध्यक्ष, जिला महिला सेल, मुकेश निराला, पूर्व जिला परिषद सदस्य, दरभंगा, धर्मशिला देवी,प्रदेश महासचिव, महिला सेल, राम किशुन पासवान, प्राभारी, बहादुरपुर, चन्द्र किशोर यादव, सिंहवाड़ा प्रखंड, सुनील कुमार यादव, अधिवक्ता, दरभंगा, राजू यादव, वरिष्ठ नेता सह पत्रकार, राज कुमार यादव, हायाघाट उपरोक्त सभी राजद के समर्पित लालू जी के फौलादी सिपाहियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी एवं जगदानंद सिंह जी के फैसलों का स्वागत किया है साथ ही आगे जो आदेश आलाकमान का होगा अनुशासन में रहकर संघर्ष करने का संकल्प लिया है।