
अनियंत्रित पिकअप वैन से बचने मे मोटरसाइकिल सवार महिला घायल

अनियंत्रित पिकअप वैन से बचने मे मोटरसाइकिल सवार महिला घायल
बी.बी.एन-डेस्क
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर मुन्नी मोड़ के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन से बचने मे मोटरसाइकिल सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती करायी गई।जिसकी पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा एराजी गांव निवासी इसरार खान की 35 वर्षीय पत्नी मुस्तरी बेगम के रूप में हुई। मामले में
मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि वह अपने गांव से तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव जा रहा था कि मशरक के पास अनियंत्रित पिकअप वैन से बचने के चक्कर में पीछे बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बताया कि महिला गिरने से गंभीर रूप से घायल हैं और उसकी उगली कट गयी है।