Sun. Sep 28th, 2025

परिवहन विभाग के द्वारा कम उम्र के वाहन चालको को कटा चालान परिवहन विभाग की तेज हुई करवाई

Share this News

परिवहन विभाग के द्वारा कम उम्र के वाहन चालको को कटा चालान परिवहन विभाग की तेज हुई करवाई

रिपोर्ट- मनोरंजन पाठक

छपरा आये दिन सड़क हादसों में हो रही है ज्यादा वृद्धि जिसका सबसे बड़ा कारण बिना ट्रैफिक नियमो एवम काम उम्र के वाहन चालकों के द्वारा वाहन चलाना है।
आज छपरा के परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरक्षक के द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमे दर्जनों वाहनों का चालान काटा गया।
वही आज जिला परिवहन पदाधिकारी माधव सिंह और मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सारण डीएम के निर्देश पर अब पूरे जिले भर में

वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लोगो को ट्रैफिक नियमों के अनुरूप वाहन चलाने केलिये जागरूक भी किया जा है।

बताते चले कि पहले की अपेक्षा लोगो मे काफी सुधार भी हुआ है ज्यादातर लोग अब दोपहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाते दिख भी रहे है।
लेकिन अभी भी ऐसे चेकिंग अभियानों को बड़े पैमाने पर चलाकर प्रखंडों और पंचायतों तक लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है।