
अज्ञात लोगों ने लगाई आग हजारों की संपत्ति राख

अज्ञात लोगों ने लगाई आग हजारों की संपत्ति राख
रिपोर्ट- चंदन दुवे
रसूलपुर: थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के हनुमानगंज गांव में गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हनुमानगंज निवासी शत्रुघ्न पांडेय पिता स्व. रामायण पांडेय उम्र 65 साल के झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी गई जिसमें शत्रुघ्न पांडेय के अलावा उनकी दूधारू गाय पूरी तरह से झुलस गए और झोपड़ी में रखे करीब 7,8बोरा गेंहू जलकर खाक हो गया, उसके अलावा मुकेश पांडेय पिता स्व. नथुनी पांडेय के खोप में रखे गए करीब 18 बोरा गेंहू व खलिहान में रखे गए 150 कि संख्या में धान का बोझा, परमात्मा पांडेय पिता रामअशीष पांडेय के खोप में रखें 5 बोरा गेहूँ और भूसा पूरी तरह जलकर खाक हो गया ,वही आग बुझाने के दौरान संध्या कुंवर पति स्व. भरत पांडेय उम्र 60 भी मामूली रूप से जल गई।
ग्रामीणों द्वारा रसूलपुर थाना को सूचना दी गई और साढ़े बारह बजे के करीब स्थानीय प्रशासन द्वारा हनुमानगंज गांव में दमकल भेजा गया दमकल के अलावा ग्रामीणों ने पंपिंग सेट के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
वही स्थानीय लोग व मुखिया त्रिभुवन चौधरी द्वारा शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे शत्रुघ्न पांडेय को एकमा के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि त्रिभुवन चौधरी,एकमा भाग एक के जिला पार्षद वर्षा देवी ,प्रखंड प्रमुख बच्चा सिंह के अलावा विकाश मित्र ऋषिकेश गौतम ,राजस्व कर्मचारी रामबाबू गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और और आपदा की राशि मुहैया उपलब्ध कराने की बात कही।