Sun. Sep 28th, 2025

अश्विन पोर्टल पर अपलोड करना होगा आशा कार्यकर्ता को अपने कामों का ब्यौरा : पीएचसी प्रभारी

Share this News

अश्विन पोर्टल पर अपलोड करना होगा आशा कार्यकर्ता को अपने कामों का ब्यौरा : पीएचसी प्रभारी

बी.बी.एन-डेस्क

पीएचसी प्रभारी ने बताया कि आशा अपना दावा प्रपत्र अश्विन पोर्टल पर लोड करेगी। जिसके बाद वह एएनएम के पास पहुंच जाएगा, एएनएम द्वारा सत्यापन के पश्चात संबंधित प्रखंड के बीसीएम द्वारा सत्यापित किया जाएगा। जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से राज्य को पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए भेज दिया जाएगा मशरक पीएचसी में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश ,बीसीएम लव कुश कुमार, एकाउंटेंट जगनारायण मौजूद रहें। मौके पर स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के लिए जारी अश्विन पोर्टल आशा वर्कर परफारमेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल के माध्यम से आशा अपना दावा प्रपत्र अश्विन पोर्टल पर लोड करेगी। जिसके बाद वह एएनएम के पास पहुंच जाएगा, एएनएम द्वारा सत्यापन के पश्चात संबंधित प्रखंड के बीसीएम द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

  जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से राज्य को पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए भेज दिया जाएगा। वही पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत कुमार कश्यप ने बताया कि आशा कार्यकर्ता स्वस्थ गांव की विकास के लिए बीमारियों से बचाव तथा स्वास्थ्यवर्धन के कार्य करती है। ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण स्वच्छता दिवस को आयोजित करने में आशा की प्रमुख भूमिका है। बच्चों को टीकाकरण के लिए केन्द्र लाना, माता तथा गर्भवती स्त्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्र लाकर उनकी जांच करने में मदद करना। सुरक्षित मातृत्व एवं बाल मृत्यु दर कम करने के लिए संस्थागत प्रसव के लिए आशा प्रमुख प्रेरक है। वह प्रसव के समय गर्भवती महिला के साथ स्वास्थ्य संस्था में जाती है। गाँव में स्वच्छता, साफ पानी, सुरक्षित मातृत्व, बच्चों का स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पोषण आदि के बारे में जागरूकता तथा ग्रामवासियों द्वारा इसे हासिल करने में आशा की भूमिका है। उनके कार्यों के मानदेय के भुगतान में सहूलियत के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल अश्विन का किया गया है। जिससे उन्हें उनके द्वारा किये गये कामों के भुगतान में सहूलियत होगी। मौके पर आशा कार्यकर्ता सरोज देवी,चंदा देवी,गायत्री देवी,मंजू देवी,मीरा देवी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।