Sun. Sep 28th, 2025

गोपालवाड़ी गांव में पंचायत सचिव की ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी

Share this News

गोपालवाड़ी गांव में पंचायत सचिव की ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में प्रतिदिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में दरवाजे पर खड़ी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा शुक्रवार की रात चोरी कर ली है।मोटरसाइकिल मालिक की पहचान गोपालवाड़ी गांव निवासी जितेंद्र कुमार पिता स्व अवध बिहारी सिंह के रूप में हुई। पीड़ित

पँचायत सचिव बनियापुर प्रखंड के मानोपाली पंचायत में कार्यरत हैं। वही से शुक्रवार की शाम घर पर आये और दरवाजे पर शेड में मोटरसाइकिल ग्लैमर हीरों बीआर 06एयू 6313 खड़ा कर दिया। शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल शेड में खड़ी नही थी खोजबीन की गई पर पता नही चल सका। मोटरसाइकिल की डिक्की में पंचायत सम्बंधी कागजात,चेक बुक, मोटरसाइकिल की कागजात,बैक पासबुक,पंचम वित आयोग की पंजी, पंयाचत मतदाता सूची हैं।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।