एशियन खेल : बजरंग पूनिया ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Share this News

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 18वें एशियाई खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान ने पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के ताकातानी दाइचि को 11-8 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बजरंग ने एशियन खेल 2014 में रजत पदक जीता था, जिसका रंग वह इस बार बदलने में कामयाब रहे।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया। बजरंग ने शुरू से तेज और आक्रामक खेल खेला। मंगोलिया के खिलाड़ी ने हालांकि कुछ देर साहस दिखाया लेकिन जैसे ही बजरंग ने उनको पलटते हुए दो अंक हासिल किए, उनका मनोबल टूट गया और बजरंग ने फाइनल में प्रवेश किया।