Sun. May 19th, 2024

लालू लौटे पटना, बात करने से किया परहेज

Share this News

पटना, 25 अगस्त (हि.स.)। राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार दोपहर पटना पहुंचे। 30 अगस्त तक रांची की सीबीआई कोर्ट में उन्हें सरेंडर करना है। एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उनसे बिहार की राजनीति, मुजफ्फरपुर मामले और उनकी तबीयत के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है। कुछ नहीं बोलना है।
शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने लालू की अंतरिम जमानत रद्द कर दी थी और उन्हें 30 अगस्त तक सरेंडर करने के लिए कहा था। वहीं ईडी ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव सहित अन्य के खिलाफ 2006 में आईआरसीटीसी होटल टेंडर मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मुंबई में लालू का फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें बीपी, शुगर, किडनी की भी समस्या है। उन्हें मई में इलाज के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गयी थी जिसे बाद में हाईकोर्ट ने बढ़ा दिया था।