Sun. Sep 28th, 2025

मशरक में दोपहर तक आरटीपीएस काउंटर बंद, युवकों ने किया हंगामा

Share this News

मशरक में दोपहर तक आरटीपीएस काउंटर बंद, युवकों ने किया हंगामा

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण ) मशरक प्रखंड कार्यालय अवस्थित आरटीपीएस काउंटर मंगलवार की दोपहर तक नही खुलने से जाति आवासीय आय बनवाने आये लोगों ने परिसर में हंगामा करने लगे घंटो हंगामें की खबर पाकर सीओ ललित कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच युवकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मौके पर लाइन में लगे युवकों ने बताया कि वे सुबह से ही लाइन में लगें हैं पर दोपहर तक काउंटर नही खुला। आक्रोशित युवकों ने बताया कि इंडियन आर्मी की 13 फरवरी से बहाली

निकली हुई हैं उसी में आय,जाति,आवासीय बनवाना है उसी के लिए लाइन में लगें हैं पर दोपहर तक काउंटर नही खुला है। मामले में प्रधान लिपिक महेश राम से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि कर्मचारी अभी तक नही आये हैं। काउंटर पर नसीम अहमद और धीरेन्द्र शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। आक्रोशित युवकों ने जिलाधिकारी सारण को फोन से शिकायत दर्ज कराई।