
विद्यालय जा रहें शिक्षक मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल

विद्यालय जा रहें शिक्षक मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल
बी.बी.एन-डेस्क
मशरक प्रखंड के कवलपुरा गांव में बुनियादी विद्यालय में ड्यूटी पर आ रहे सहायक शिक्षक सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन से बचने के चक्कर में गढ़े में पलट गये। जिसमें वे गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गये जहां उनकी पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी विजय
कुमार की 35 वर्षीय पुत्र शिव शम्भू के रूप में हुई। मामले में घायल शिक्षक ने बताया कि वे नैनी गांव से ड्यूटी पर मशरक कवलपुरा बुनियादी विद्यालय आ रहें थें कि सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए।