Sun. Sep 28th, 2025

NH 57 पर ट्रक की ठोकर से दो व्यक्ति की मौत कई घायल।

Share this News

NH 57 पर ट्रक की ठोकर से दो व्यक्ति की मौत कई घायल।

बी.बी.एन-डेस्क

मधुबनी जिला के फुलपरास के लोहिया चौक पर आज सुबह में ट्रक ने बस में ठोकर मारते हुए दुकान में घुस गया इसमें दो लोगो की मौत और 4 व्यक्ति घायल हो गया है। घंटो एन एच 57 सड़क जाम। उससे पहले दर्जनों गाड़ियों ने कोहरे के कारण आपस में टक्कर लगने से 4 घंटो से

सड़क जाम हो गया।आज सुबह फुलपरास में घने कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन एनएच 57 पर आपस में टकरा गया, हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और आधा दर्जन वाहन छति ग्रस्त सहित आधा दर्जन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना फुलपरास लोहिया चौक की है,मरने वालों में एक फुलकाही के जोगेंद्र यादव और एक फुलपरास के राजा मिश्र उर्फ, राजकुमार मिश्र हैं।