
स्लग -मशरक में B L O के द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया

स्लग -मशरक में B L O के द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया
धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक
मशरक (सारण)मशरक प्रखंड में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार आज 27 दिसंबर को मशरक में 147 बूथों पर B L O अपने अपने बूथों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया ।जिसमे महिला पुरुष का नाम जोड़ा गया । जिसका नाम पूर्व से मतदाता सूची में नही है उसी का नाम जोड़ा गया जो मतदाता जनवरी 2021में 18 वर्ष उम्र पूरी करता है वही अपना
नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाया। मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कई बूथों का निरीक्षण किया जहा सभी बूथों पर b l o मौजूद पाए गए । वही मशरक प्रखंड के बूथ संख्या 106 पर B L 0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा विशेष कैम्प के आयोजन में फार्म 6 भर कर लगभग 21 नए मतदाता का नाम जोड़ा गया मौके पर मुखिया प्रत्याशी राकेश माँझी ,देवसरण त्रिपाठी,रेखा कुमारी,मोहित कुमार चौधुर,राजेन्द्र कुमार,दिलकेस्वर बैठा गुड़िया देवी सहित दर्जनों मतदाता फार्म 6 भए कर अपना नाम जोरवाने के लिए दिया।