Sun. Sep 28th, 2025

प्राइवेट स्कूल के संचालकों के द्वारा एक बैठक किया गया सरकार के प्रति सभी संचालको ने आक्रोश व्यक्त किया।

Share this News

प्राइवेट स्कूल के संचालकों के द्वारा एक बैठक किया गया सरकार के प्रति सभी संचालको ने आक्रोश व्यक्त किया।

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक 

इसुआपुर(सारण)इसुआपुर प्रखण्ड के निराला सेंट्रल स्कूल में एक प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक हुई । जिसमें मशरक , पानापुर तथा तरैया प्रखण्डों के स्कूल संचालकों ने भाग लिए । बातचीत पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव तथा सचिव रबिन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य यह है कि विद्यालय 4 तारिख से खुल रही है उसको नियमानुसार खोला जाए । एवं शिक्षा के स्तर को और ऊँचा किया जाए । उनलोगों ने ये भी कहा कि सरकार को प्राइवेट स्कूल पर ध्यान देनी चाहिए । क्योंकि कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा दिक्कते हुई है तो वह है सिर्फ और सिर्फ प्राइवेट स्कूल । सरकार को जल्द ही इस विषय पर ध्यान देकर समस्या का निदान करनी चाहिए । चौथी

बैठक मशरक एस एस जी पब्लिक स्कूल पर 2 तारीख को एक बजे निर्धारित की गई । एवं सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहा गया । जिससे कि संगठन के विस्तार हो सके । बैठक में जितेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष , शैलेन्द्र प्रसाद सिन्हा , ऋषिकेश पंडित अनुप कुमार शर्मा , उपेंद्र साह , मुन्ना सिंह , शशि रंजन कुमार , प्रकाश सिंह , प्रकाश कुमार , अनिल यादव  दिलीप पंडित इत्यादि सहित दो दर्जन स्कूल संचालक मौजूद थे।