Sun. Sep 28th, 2025

कांग्रेश पाटी का 136 वां स्थापना दिवस ,मशरक में समारोह पूर्वक मनाया गया

Share this News

कांग्रेश पाटी का 136 वां स्थापना दिवस ,मशरक में समारोह पूर्वक मनाया गया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक

मशरक( सारण) मशरक प्रखण्ड में काँग्रेस कमिटी के द्वारा काँग्रेस पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया ।जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह , प्रखण्ड अध्यक्ष रविंदर सिंह , लालबाबू सिंह ,शहाबुदीन ,चन्द्रकेतु सिंह , राजेन्द्र सिंह के अलावे जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे । मौके पर उपस्थित पत्रकार

बंधुओ को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कांग्रेस के गौरवशील इतिहास को याद करते हुए देश की आज़ादी से लेकर देश के विकाश में कंग्रेस की भूमिका को सराहा आज कांग्रेस का ही देन है कि देश किसी भी अन्य विकाशशील देशों से किसी भी क्षेत्र में बहुत आगे है अंत मे सभी लोगो को मिठाई खिला के मुँह मीठा किया गया