Sun. Sep 28th, 2025

मशरक सी ओ ने मृतक के आश्रितों को 4 ,4 लाख का चेक दिया

Share this News

मशरक सी ओ ने मृतक के आश्रितों को 4 ,4 लाख का चेक दिया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक 

मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग दुर्घटनाओं में मृत आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष से मशरक अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने 4 ,4 लाख रुपये , 4 मृतक के आश्रितों को चेक दिया गया ।जिसमे स्व.उपेन्द्र साह मृतक के आश्रित सुनीता देवी पत्नी पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव के निवासी है,स्व.रमेश साह मृतक के आश्रित मनीषा देवी मशरक थाना क्षेत्र के छपिया गांव के निवासी है ,वे दोनों चेक अरना पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मुना कुमार साह के अथक प्रयास से मिला। बताया जाता है कि स्व.मजरुल अंसारी मृतक के आश्रित ,मो.बादशाह अंसारी सिवान जिला बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के रहने वाले है ,स्व.शिवनाथ साह आश्रित राजपति देवी मशरक थाना क्षेत्र के पचखण्डा गांव के रहनेवाले है इन सभी 4 मृतक के आश्रितों के हाथ में चेक मशरक सी ओ ने दिया।