
अपहरणकर्ता,ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,फिर जो हुआ

अपहरणकर्ता,ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,फिर जो हुआ
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गड़खा।केवानी गाँव निवासी पूर्व जिला पार्षद संपत राम राही के पुत्र का अपहरणकर्ता उनके साथ रहने वाला ही व्यक्ति निकला। इस संबंध में ग्रामीणों ने युवक को गड़खा बाजार में देखते ही पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को जेल भेज दिया। 12 मार्च 2000 20 को जिला पार्षद संपत राम राही ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।जिसमें कहा कि उनका 10 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार राही साइकल से खेलने गया था, परंतु वापस नहीं आया इस मामले में रंजीत राम अखिलेश राम रंजन राज ओमनारायण प्रदुमन राम पर संदेह जताया था। इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो कई चौकाने वाले मामले सामने आए।
पुत्र ने दिया था पुलिस में बयान पिता के साथ रहने वाले ने ही किया था जान से मारने की कोशिश, गड़खा थाने में दर्ज प्राथमिकी 124/20 दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने जांच बिन किया। जिसमें अपहृत अमरजीत ने कहा कि मैं साइकल चला रहा था।तभी सोनू मुझे घुमाने को बोल बाइक पर बैठा लिया। सोनू मुझे डोरीगंज गेहूं के खेत में ले गया। सोनू बोला कि देखते हैं तुम में कितना दम है। मेरा गर्दन दबाने लगा। फिर मुझे मारने लगा।नरेटी दबाने से मैं बेहोश हो गया। वह सोचा कि मैं मर गया सोनू मुझे खेत में छोड़कर भाग गया। जब मुझे होश आया तो मैं खेत में अकेला था ।अंधेरा हो गया था सोनू को मैं पहले से जानता हूं मेरे ही घर में रहता है।मेरे पिताजी का काम देखता है। मेरे पिताजी राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाते हैं।राई के खेत में कुछ लोग कटनी कर रहे थे। मैं रोते-रोते वहां गया। वे लोग मुझे चुप कराएं एवं पिताजी को फोन पर सूचना दी।सूचना पर पुलिस के साथ पिताजी गए और उसे बरामद किया।
अपहरणकर्ता ने कहा पिता के कहने पर किया अपहरण
गड़खा थाना में ग्रामीणों ने एक आवेदन दिया जिसमें कहा कि पूर्व जिला पार्षद के 10 वर्षीय पुत्र को साजिश के तहत उनके साथ रहने वाला सोनू कुमार द्वारा अपहरण कर आकर गांव से कुछ समाजसेवी जैसे रंजीत कुमार राम अखिलेश राम प्रदुम्न कुमार रंजन राम, बिकु राम ओम नारायण प्रसाद पर अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कर एवं बदनाम करने की साजिश की गई। यह मामला खुल कर सामने आया अमरजीत राम राही ने को प्रशासन ने बरामद किया जब कोर्ट लेकर 164 का बयान लिया तो उसी के घर रहने वाला व्यक्ति ने अपहरण का आरोप लगाया अचानक गड़खा बाजार में दिखा उसे गांव के कुछ ग्रामीण बाजार करने गए थे। धर दबोच कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने इस संबंध में एक वीडियो भी बनाया जिसमें अपहरणकर्ता सोनू कुमार बोलता हुआ नजर आ रहा है कि पूर्व जिला परिषद के कहने पर ही उनके पुत्र को उठाया था।
जिला पार्षद ने कहा राजनीतिक द्वेष से फसाया जा रहा
पूर्व जिला पार्षद सम्पत राम राही ने कहाकि राजनीति द्वेष से मुझे फसाया जा रहा हैं।