Fri. Dec 19th, 2025

जैश ए मोहम्मद की धमकी पर अयोध्या समेत धार्मिक नगरों में बढ़ी सतर्कता

Share this News

लखनऊ, 30 नवम्बर (हि.स.)। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की धमकी पर यूपी एटीएस समेत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या और विभिन्न धार्मिक नगरों में सतर्कता बढ़ा दी है। अयोध्या में विशेष रुप से सतर्कता बढ़ाते हुए सुरक्षा में लगे जवानों को हर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु पर नजर रखने की चेतावनी जारी की गयी है।
अयोध्या के साथ ही वाराणसी, मथुरा को भी सतर्कता की दृष्टि से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां महत्वपूर्ण मानती आयी हैं| इस बार इन स्थानों की सुरक्षा का यूपी एटीएस के अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेतावनी जारी की है। जैश ए मोहम्मद के सरगना की ओर से अयोध्या मामले में बड़ा एक्शन लेने वाले आडियो क्लीप के जारी होने के बाद एटीएस टीमें पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने आडियो जारी करते हुए कहा ​है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थान पर अगर मंदिर बनाया जाता है तो मुस्लिम लड़के दिल्ली से लेकर काबुल तक इसका बदला लेंगे। ये तबाही मचा देंगे और हम पूरी तरह से तैयार है।
नौ मिनट के आडियो में मसूद ने कहा है, अयोध्या में मुस्लिम लोगों को डराया जा रहा है। हिन्दू लोग त्रिशुल लेकर इकट्ठा हो रहे हैं। इसके लिए हम तैयार हैं और एक बार फिर से हम अयोध्या में बाबरी मस्जिद के लिए आएंगे। जैसा कि काबुल और जलालाबाद में भारतीय संस्थानों को निशाना बनाया गया था। कुछ वैसा ही करेंगे। इसके पीछे मोदी है, जो चुनाव के लिए ये सभीकुछ करा रहा है।
दिल्ली से आरएसएस निकालेगा रथयात्रा
उधर, राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में विहिप को पीछे से सहयोग कर रहा आरएसएस अब दिल्ली से रथयात्रा निकालेगा। धर्मसभा के बाद यह आंदोलन को दूसरा चरण होगा। एक दिसम्बर से रथयात्रा को अलग अलग क्षेत्रों में निकालने की तैयारी की जा रही है।