Fri. Jan 23rd, 2026

औरंगाबाद में उपवास पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा

Share this News

औरंगाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अलग-थलग पड़े रालोसपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस बार जदयू से अपनी लड़ाई का हथियार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बनाया है। शनिवार को वह औरंगाबाद जिले के देवकुंड में सेंट्रल स्कूल की जमीन न मिलने के विरोध में उपवास पर बैठे हैं। लगभग 500 समर्थक भी मौके पर उपस्थित हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से देवकुंड में सेंट्रल स्कूल बनाने के लिए तीन साल पहले ही स्वीकृति मिल गयी थी, लेकिन अभी तक इसके लिए जमीन नहीं मिली है। स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। जमीन न मिलने के चलते स्कूल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। इसका असर जिले के नौनिहालों पर पड़ रहा है। विद्यार्थी अच्छे स्कूलों में नामांकन से वंचित रह जा रहे हैं।