Sun. Sep 28th, 2025

बिहार NSUI प्रदेश महासचिव एलएनएमयू का नवनियुक्त प्रभारी मुखबधिर पीड़िता के परिजनों से मिलने DMCH पहुँचे

Share this News

बिहार NSUI प्रदेश महासचिव एलएनएमयू का नवनियुक्त प्रभारी मुखबधिर पीड़िता के परिजनों से मिलने DMCH पहुँचे

बी.बी.एन-डेस्क

जिला त्रिभुवन कुमार ने कहा आए दिन बिहार शहीत दरभंगा समस्तीपुर बेगूसराय मधुबनी में बलात्कार हत्या मर्डर डकैती सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है इसी कड़ी में प्रभारी साकिब इकबाल हरलाखी की मुखबधिर पीड़िता के परिजनों से मिलकर बच्ची की इस्थिति की जायजा लेते हुए कहा अहंकार में चूर नीतीश कुमार और उसका चाटटा बट्टा बिहार का डीजीपी के सामने हत्या बलात्कार मर्डर डकैती लूट कांड हो रहा है और बिहार सरकार व पुलिस प्रशासन चूड़ी पहन कर बैठा हुआ है NSUI सरकार से मांग करती हैं पीड़िता की आंख का

सही उपचार के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर से इलाज कराया जाए। जीवन यापन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपैया और पीड़िता को नौकरी दी जाए
वही विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा मधुबनी एसपी दरभंगा प्रमंडल कमिश्नर और IG से आग्रह करते हैं दोषियों को स्पीड ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।
जिला महासचिव मो असजद जिला सचिव मोहम्मद इंजमाम दिलखुश कुमार मोहम्मद असद अंकित कुमार प्रिंस कुमार कन्हाई कुमार सुमित कुमार सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे।