Sun. Sep 28th, 2025

ग्रामीण क्षेत्र में हिरण का बच्चा मिलने से लोगों में कौतूहल बना हुआ है

Share this News

ग्रामीण क्षेत्र में हिरण का बच्चा मिलने से लोगों में कौतूहल बना हुआ है

बी.बी.एन-डेस्क

इसुआपुर: शनिबार के अहले सुबह डोईलागांव के लोगो ने ठंढ से काँपते हुये एक हिरण के बच्चे को देखा ।ग्रामीणों द्वारा हिरण के बच्चे को पकड़कर गांव में लाया गया तथा उसे ठंढ से बचाने के लिये आग जलाया गया ।ख़बर लगते ही हिरण देखने के लिये ग्रामीण महिलायें तथा बच्चों की भीड़ जमा हो गईं।ग्रामीण सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि

यह हिरण का बच्चा डोईला पुल के पास खड़ा कांप रहा था ।हिरण के बच्चे के मिलने की सूचना इसुआपुर पुलिस तथा बन बिभाग को दे दी गई है ।तब तक ग्रामीण उसकी रक्षा करने में लगे हुये हैं ।हिरण के बच्चे का इस तरह गांव में मिलना कोतुहल बना हुआ है ।