Sun. Sep 28th, 2025

सारण के दो स्काउट मास्टर कोलकाता में ले रहे है एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस का प्रशिक्षण

Share this News

सारण के दो स्काउट मास्टर कोलकाता में ले रहे है एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस का प्रशिक्षण

बी.बी.एन-डेस्क

भारत स्काउट और गाइड के सक्रिय सदस्य अमन राज,और जयप्रकाश कुमार क्षेत्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड पूर्वी क्षेत्र के कार्यालय गंगानगर कोलकाता में संचालित एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस विषय के वर्क शॉप में भाग ले रहे है। ज्ञात हो की दिनांक 15 जनवरी 2021 से संचालित यह वर्कशॉप 17 जनवरी तक संचालित हो रहा है। राज्य मुख्यालय से 6 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जिसमें से तीन छपरा और तीन कटिहार से हैं इस वर्कशॉप में हमें दूसरों के अनुसार चेहरे की सुंदरता शरीर की बनावट जैसे लंबाई, चौड़ाई, मोटाई आदि की कॉपी पेस्ट बनने से रोकने के लिए जानकारी दी जा रही है।

जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट व गाइड सारण आलोक रंजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार समेत रीजन के छः राज्य के लगभग 45 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर/शिक्षक/शिक्षिका प्रतिभागी के रूप में इस शिविर में भाग ले रहे हैं। इस शिविर का संचालन संगठन आयुक्त पूर्वी क्षेत्र बबलू गोस्वामी तथा ओडिसा से इतिश्री पटनायक तथा मानस पनिग्रह द्वारा किया जा रहा है।यह स्काउट मास्टर प्रशिक्षण लेके आने के बाद सारण जिला सहित बिहार में एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फिडेंस के प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेगे।