Sun. Sep 28th, 2025

चरिहारा गांव में अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे वृद्ध महिला और युवक को मारा टक्कर, महिला सदर रेफर

Share this News

चरिहारा गांव में अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे वृद्ध महिला और युवक को मारा टक्कर, महिला सदर रेफर

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में सोमवार की शाम अनियंत्रित ऑटो चालक ने गांव में सड़क किनारे खड़ी वृद्ध महिला और युवक को जोरदार टक्कर मार चालक ऑटो छोड़ फरार हो गया। घायल वृद्ध महिला और युवक को गांव वालों की सहयोग से परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चरिहारा गांव निवासी स्व रामप्रवेश सिंह की 65 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी और बिहारी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई।वही गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला मशरक प्रखंड पूर्व उप प्रमुख नवलेश

सिंह की मां हैं। मामले में परिजनों ने बताया कि महिला और युवक सड़क किनारे खड़े थे कि ऑटो चालक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिसमें वृद्ध महिला उसी में फस गई और युवक बगल में गिरकर घायल हो गया।वही महिला ऑटो में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाल पीएचसी में भर्ती कराया। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि वृद्ध महिला का एक बाह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं वही सर पर गहरा जख्म हैं वही युवक मामूली रूप से घायल हैं। मामले में गांव वालों ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया हैं।