Sun. Sep 28th, 2025

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक

Share this News

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट- सुमित झा

दरभंगा:- केंद्रीय विमानन विभाग के सचिव द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर मुख्य सचिव, बिहार, दरभंगा के जिलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई।
बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के पास से नीलगाय को अन्यत्र शिफ्ट करने, दरभंगा एयरपोर्ट के चारों ओर 9.5 किलोमीटर में तार की जाली की घेराबंदी करने, जिसमें 4.5 किलोमीटर में नई घेराबंदी एवं 4 किलोमीटर में घेराबंदी की ऊंचाई 10 फीट तक करने, राष्ट्रीय उच्च पथ

से एयरपोर्ट की विजुअलिटी को ब्लॉक करने के लिए व्यू कटर बनाने, पार्किंग की व्यवस्था करने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने को लेकर चर्चा की गयी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक विप्लव मंडल सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।