Sun. Sep 28th, 2025

कैम्प में निःशुल्क सैकड़ों मरीजों का हुआ आंख जांच

Share this News

कैम्प में निःशुल्क सैकड़ों मरीजों का हुआ आंख जांच

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार

गड़खा। प्रखंड के मीनापुर बाजार पर महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के 126 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र चेकअप हुआ। साथ ही दवा भी वितरण किया गया। शिविर में 54 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन हुआ। जिनका ऑपरेशन अस्पताल प्रशासन द्वारा लेंस लगाकर नि:शुल्क किया जाएगा। मौके पर मुखिया प्रत्याशी विजय सिंह, व्यास शिव शंकर महतो सुरेश मास्टर देवलाल राय सरपंच गोपाल राय धर्मेंद्र राय सिकंदर नसिबलाल,डॉ राजेश्वर सिंह राकेश कुमार मुकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।