
ज़िले में बाइक चोरी कि लगातार हो रही घटनाएं ।

ज़िले में बाइक चोरी कि लगातार हो रही घटनाएं ।
बी.बी.एन-डेस्क
सीतामढ़ी रिंग बांध नारायण विवाह भवन के सामने से अपाचे बाइक BR30V2959 की चोरी हो गई .जिले में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आय दिन बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मामला पुलिस एफआईआर तक ही सीमित रह जा रहा है।बाइक चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे पुलिस के सामने यह
बाइक चोर चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं। बीते दो माह में दो दर्जन के करीब बाइक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी हो चुकी है .शहर में रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अजाम दे रहे हैं। पुलिस में मामला दर्ज होता है, लेकिन लंबे समय तक न बाइक का पता चलता है न बाइक चोरी करने वालों का ऐसे में चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं और बाइक चोरी का सिलसिला लगातार जारी है।