Sun. Sep 28th, 2025

छपरा में एक बच्ची समेत चार लोगों की सड़क हादसों में हुईं मौत

Share this News

छपरा में एक बच्ची समेत चार लोगों की सड़क हादसों में हुईं मौत

बी.बी.एन-डेस्क

सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ आरा एक युवक समेत कुल 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक बच्ची भी शामिल हैं. आज सुबह कुहासे के कारण रिविलगंज थानांतर्गत टेकनिवास बाजार के समीप स्कार्पियो एवं बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में स्कार्पियो चालक की मौत मौके पर हो गई।वहीं बोलेरो सवार कुछ युवक घायल हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव की शिनाख्त आरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोठहुला गांव निवासी शिव पारसनाथ सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई. वहीं सूचना मिलते ही नीरज के स्वजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और रोना-पीटना शुरू हो गया.वहीं दूसरी घटना नयागांव थाना अंतर्गत बाजार के पूर्वी छोर पर हुई है. जहां अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हासिल पुर गांव निवासी विगन साह

के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई. दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकलने में सफल रहा है. सूचना मिलते ही नयागांव थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.इस दौरान मृतक के स्वजनों को इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही घस में कोहराम मच गया. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं बीती रात्रि में एक बच्ची एवं एक महिला की मौत सड़क हादसे में हुई है. तीसरी घटना में परसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत मौके पर हो गई. मृत बच्ची की पहचान परसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के 7 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी के रूप में की गई है. इस दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकलने में सफल रहा था वही चौथी घटना में मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव के समीप मुख्य पथ पर टेंपो के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी मौत देर रात स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृतका मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रवेश सिंह की 70 वर्षीय पत्नी कौशल्या कुंवर बताई गई है. सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह चारों शवों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया है.