Mon. Oct 20th, 2025

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

बी.बी.एन-डेस्क

युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत फिट इंडिया मुहिम के तहत साइकिल रैली एवं संगोष्ठी आज के परिदृश्य में युवाओं की भूमिका) के विषय पर आयोजन स्थानीय नगर पंचायत के ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल में किया गया । फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली निकाली गई उंसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय महराजगंज लोकसभा के लोकप्रिय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जिस देश के युवा अपने संस्कृति को छोड़ दे तो संस्कार मिट जाएगा । देश के निर्माण में युवा का सम्पूर्ण योगदान है । इसी दौरान स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ कुन्दन ने कहा कि आज के युवा ही संस्कृत को आगे बढ़ा सकता है । हमारे देश मे युवा की आबादी 40 से 50 प्रतिशत है जिससे देश का निर्माण होता है ।
डॉ एस कुमार ने कहा कि फिट इंडिया के साथ-साथ समाज में फैल रही कुरीतियों में स्वच्छता भ्रष्टाचार अनुशासन के संदर्भ में समय-समय पर जागरूकता चलाने की आवश्यकता है और मैं इस बात के लिए सदैव सहयोगी एवं आभारी हूं आयोजक मंडल का जो सदैव एक माह में आम समस्याओं को लेकर जन जागरण के लिए सदैव तत्पर रहती है इससे पहले भी पिछले साल फिट इंडिया मुहिम को लेकर साइकिल रैली निकाली गई थी इस बार भी आयोजन किया गया जरूरत है कि हम स्वच्छता भ्रष्टाचार एवं अपने और आम जनता के जानकारियों को लेकर जागरूकता समय-समय पर चलाएं।

 


जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वधान में समाज के अंदर राष्ट्रीय महामारी जल संरक्षण पर्यावरण बचाओ अभियान इत्यादि विषयों पर नेहरू युवा केंद्र संगठन जगह-जगह पर जन जागरण चला रहा है साथ में युवाओं के बीच विकास मंडल का गठन कर उन्हें समाज के समस्याओं को जानने एवं उसका निराकरण करने का एक प्लेटफार्म भी नेहरू युवा केंद्र देता है।
साथ में जल संरक्षण को लेकर महाराजगंज सांसद ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया….।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एस ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल के प्रचार्य विवेकानंद उपाध्याय शिक्षक विक्की तिवारी मृत्युंजय कुमार मुकेश कुमार सिंह माझी मध्य मंडल संयोजक,बंटी कुमार ओझा भाजपा नेता,चैतेन्द्र नाथ सिंह किसान मोर्चा भाजपा नेता सारण,बीरेंद्र पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता,विशाल कुमार पांडेय आशीष कुमार,मृत्युंजय कुमार,रोहित गिरी (नगर सह मंत्री एकमा अभाविप),विशाल कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद थे ।
आयोजक -विष्णु शरण तिवारी,रोहित कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एकमा। धन्यवाद ज्ञापन:- विष्णु शरण तिवारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एकमा एसएफएस विश्वविद्यालय संयोजक सह प्रदेश कमेटी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार ने किया एवं उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।