Tue. Apr 30th, 2024

छपरा कचहरी–गोमती नगर जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन हुआ शुरु

Share this News

छपरा कचहरी–गोमती नगर जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन हुआ शुरु

बी.बी.एन-डेस्क

सारण:-पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन से वाया मसरख-थावे के रास्ते गोमतीनगर (लखनऊ) तक जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन बुधवार को प्रारंभ हो गया।इस आशय की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।उन्होंने बताया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 05114- छपरा कचहरी-गोमतीनगर जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 27 जनवरी एवं 05113 गोमतीनगर-छपरा जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 28 जनवरी से चलायी जायेगी।इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेण के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का अनुपालनकरना होगा।05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 27 जनवरी से प्रतिदिन छपरा कचहरी से 19.20 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 19.52 बजे,मशरख से 20.17 बजे,दिघवा दुबौली से 20.43 बजे,गोपालगंज से 21.27 बजे,थावे से 22.00 बजे,तमकुही रोड से 22.37 बजे,दुदही से 22.53 बजे,पडरौना से 23.13

बजे,रामकोला से 23.33 बजे,दूसरे दिन कप्तानगंज से 00.10 बजे,गोरखपुर से 01.20 बजे,बस्ती से 02.22 बजे,मनकापुर से 03.15 बजे,गोण्डा से 03.55 तथा बाराबंकी से 05.45 बजे छूटकर गोमतीनगर 06.35 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 05113-गोमतीनगर-छपरा कचहरी जनसाधारण विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 28 जनवरी से प्रतिदिन गोमतीनगर से 21.10 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 21.48 बजे,गोण्डा से 23.30 बजे,मनकापुर से 23.54 बजे,दूसरे दिन बस्ती से 00.48 बजे,गोरखपुर से 02.30 बजे,कप्तानगंज से 03.35 बजे,पड़रौना से 04.10 बजे,दुदही से 04.30 बजे,तमकुही रोड से 04.45 बजे,थावे से 05.45 बजे,गोपालगंज से 06.00 बजे,दिघवा दुबौली से 06.42 बजे,मसरख से 07.10 बजे तथा मढ़ौरा से 07.38 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 08.40 बजे पहुंचेगी।इसकी संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02,साधारण द्वितीय श्रेणी के 08,शयनयान श्रेणी के 07,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये गए हैं।