नव वर्ष की सुबह मन्दिरों में भक्तों का लगा तांता, लोग दे रहे शुभकामनाएं

Share this News

1 जनवरी  नव वर्ष की पहले दिन मंगलवार को मन्दिरों मेंं लोगों की भीड़ देखने को मिली है। दर्शन कर यह नया साल उनके परिवार के लिए सुख सृमद्धि लेकर आए इसकी कामना ईश्वर से कर रहे हैं।
सन 2019 आंग्ल नव वर्ष आरम्भ हो गया है। नये वर्ष की शुरुआत मंगलवार के दिन से हुई। इसके चलते राजधानी सहित प्रदेश के सभी मन्दिर मठ में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पुरुषों के साथ महिलाएं भी मन्दिर पहुंचीं और अपने आराध्य देवता व देवियों की पूजा-अर्चना की। पिछले साल उनकी जीवन में क्या अच्छा हुआ, क्या बुरा हुआ, इन सब को भुलाकर नये साल का आरम्भ उनके और परिवार के लिए जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आये और कामना की हैं।

हैप्पी न्यू ईयर बोलकर किया विश
मंगलवार को आंग्ल नव वर्ष पर प्रदेशवासियों ने मन्दिर और मठ में पूजा-पाठ करने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा छोटे बच्चों ने बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर हैप्पी न्यू ईयर बोला। मंगलवार की सुबह जिसकी जुबान से सूनों वह पहले हैप्पी न्यू ईयर बोलता फिर परिवार का हालचाल पूछता है।