Sun. May 19th, 2024

बिहार की शिक्षा की बदहाली के लिए नीतीश सरकार जिम्मेवार: उपेंद्र कुशवाहा

Share this News

 

No

नवादा,03 जनवरी (हि.स.)।रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में शिक्षा की बदहाली को नीतीश सरकार जिम्मेवार है । ऐसे भी शिक्षकों की बहाली की गई है जो 1 से 100 तक गिनती नहीं गिन सकते । उन्हें एक से 30 तक पहाड़ा तक की जानकारी नहीं है । वे गुरुवार को नवादा के जेपी चौक पर शिक्षा की बदहाली सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज बिहार की शिक्षा की बदहाली के कारण है कि गरीब तबके के लोग जिल्लत का जीवन जी रहे हैं ।संपन्न लोग तो अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा लेते हैं ।लेकिन गरीब के बच्चे बदहाल हैं । वे सरकारी स्कूलों में पढ़कर सही तरीके से अपने कैरियर को बेहतर नहीं बना पाते ।उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो निश्चित तौर पर बिहार के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे ।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का शासन कायम है ।युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कामरान व पूर्व मुखिया श्रवण कुशवाहा ने कहा कि दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग उपेंद्र कुशवाहा के साथ है। निश्चित तौर पर बिहार के अगली सरकार उपेंद्र कुशवाहा के सहयोग से ही बनेगी ।कई वक्ताओं ने तो कहा कि आगामी चुनाव में निश्चित तौर पर उपेंद्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे ।इस अवसर पर मुसाफिर कुशवाहा ,राजेंद्र कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।