
नवयुवक नाट्य कला मंच का उद्घाटन मढ़ौरा व गरखा विधायक ने संयुक्त रूप से किया।

नवयुवक नाट्य कला मंच का उद्घाटन मढ़ौरा व गरखा विधायक ने संयुक्त रूप से किया।
बी.बी.एन-डेस्क
गरखा: नवयुवक नाट्यकला पूजा समिति नारायणपुर, गरखा के तत्वधान में सामाजिक सांस्कृतिक नाटक का मंचन किया गया.
इससे पहले नाट्य मंच का उद्घाटन मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय व गरखा विधायक सुरेंद्र राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया.
उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि ऐसे सामाजिक संस्कृतिक नाट्य मंचन द्वारा सामाजिक कुरीतियों, बुराइयों को दूर कर सामाजिक एकजुटता संभव है. उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु मानव को यह सन्देश देती है कि दुःख के बाद एक दिन सुख का आगमन भी होता है. जिस तरह परिवर्तनशीलता प्रकृति का नियम है, उसी प्रकार जीवन में भी परिवर्तनशीलता का नियम लागू होता है . जिस प्रकार शिशिर ऋतु के बाद वसंत की मादकता का अपना एक अलग ही आनंद होता है, उसी प्रकार जीवन में भी दुःखों के बाद सुख का आनंद दोगुना हो जाता है. इसलिए जीवन में आए दु:खों से घबराए नहीं बल्कि उसका डटकर सामना करें.
वहीं स्थानीय विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि छात्र-युवाओं को मां सरस्वती की पूजा करने के साथ शिक्षा की महत्त्व को भी समझना होगा. शिक्षा से ही देश व समाज का निर्माण संभव है. शिक्षा ही गांव एवं समाज को तरक्की के राह पर लाने में सहायक सिद्ध होगा. जहां शिक्षा नहीं है वहां विकास संभव नहीं है. शिक्षा मानव समाज की आधारशिला है. वह समाज का निर्माण करती है, उसमें परिवर्तन करती है, और उसका विकास करती है. इसलिए समाज व देश के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.
इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता राहुल कुमार यादव, मंच संचालक सह डायरेक्टर रामदत राय,सुरेंद्र राय, कुणाल यादव, नीरज कुमार यादव, राहुल कुमार राय, अजीत कुमार, देव कुमार राय, जनार्दन राय, बिजली राय, अरुण कुमार, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, सरोज कुमार, गोपाल राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।