
प्लास्टिक पर आधारित भारत स्काउट और गाइड नेशनल की प्रोग्राम में बिहार से इकलौते स्काउट आशीष रंजन भाग ले रहे हैं

प्लास्टिक पर आधारित भारत स्काउट और गाइड नेशनल की प्रोग्राम में बिहार से इकलौते स्काउट आशीष रंजन भाग ले रहे हैं
बी.बी.एन-डेस्क
भारत स्काउट और गाइड की नेशनल की प्रोग्राम ( THE TIDE TURNERS PLASTIC CHALLENGE BADGE OFFICE ) में सारण गड़खा से एक इलकौते स्काउट शिक्षक आशीष रंजन ले रहे हैं भाग , बता दे कि इस प्रोजेक्ट में भारत देश के हर राज्य से कोई न कोई अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा हैं , बिहार से आशीष रंजन ने अपना प्रोजेक्ट स्टार्ट किया ये प्रोजेक्ट आधारित हैं प्लास्टिक पर जो कि BSG ईस्टर्न रीजन के द्वारा शुरुआत की गई हैं जिसमे प्लास्टिक उपयोग कम से कम करे , दुनिया को बेहतर बनाने के लिए बदलना चाहते हैं हम प्लास्टिक का उपयोग न कर के
ज्यादातर लोग बदलने के लिए बहुत धीमी गति से कर रहे हैं डिस्पोजेबल प्लास्टिक बैग का शिकार – इतने सारे
मर रहे हैं, हम एक टीम के रूप में काम करें और एक
का समर्थन करें। आरंभ करने से पहले, इस बारे में सोचें कि कैसे अपनी परियोजनाओं को सफल बनाया जा सकता हैं । DOC आलोक रंजन ने कहे कि सारण जिले को आशीष रंजन पर गर्व हैं हर एक ऑनलाइन प्रोजेक्ट को अपना तन मन धन लगाकर पूरा करते हैं और आज नेशनल का प्रोग्राम प्लास्टिक पर आधारित भी उन्होंने शुरुआत की सभी जिले वासियों में खुशी की लहर , साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना ।
बधाई देते हुए जिला आयुक्त डॉ दीनानाथ मिश्रा जी , ROC रूबी पर्वत जी , DOC सारण आलोक रंजन जी , नेशनल के पदाधिकारी शुभम सिंह , स्वाति सिंह व अन्य ने बधाइयां दिया ।