Thu. Sep 25th, 2025

सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण सकारात्मक निर्णय :जीतन राम मांझी

Share this News

पटना, 07 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केन्द्र सरकार द्वारा सवर्णों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी निर्णय को देर से सही मगर सकारात्मक निर्णय माना है । उन्होेंने इसे 15 प्रतिशत करने की मांग की है।
श्री मांझी ने सोमवार को यहां कहा कि एससी-एसटी का आरक्षण 25 प्रतिशत होना चाहिए। आरक्षण की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 प्रतिशत होनी चाहिए।