Sat. Oct 18th, 2025

ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन एजुकेशन’ पर परिचर्चा का आयोजन

Share this News

ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन एजुकेशन’ पर परिचर्चा का आयोजन

रिपोर्ट- आनंद वर्मा

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिन्हा के द्वारा वाद-विवाद तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के वाद- विवाद का विषय रहा ‘ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन एजुकेशन’ इस वाद- विवाद में महाविद्यालय की सभी वर्ग की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा के लाभ और हानि आदि पर पक्ष और विपक्ष में अपने मत को बड़ी संजीदगी और कुशलता से रखा। कोविड-19 के कारण उन्हें पठन-पाठन में किन समस्याओं का सामना करना पड़ा उसे भी उन्होंने उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया। अर्थशास्त्र की

विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिन्हा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए दोनों पक्ष की छात्राओं को उनके दिए गए तर्कों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए विस्तार से समझाया। वाद विवाद में भाग लेने वाली छात्राओं में अनामिका, स्वीटी, सुरभि, हिमानी, निहारिका, इति, अंजलि, रेखा, कोमल, अमृता, अपर्णा, प्रगति, अंकिता,काजल, आकांक्षा, शोभा, सुमन आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।