Sun. Sep 28th, 2025

रविदास जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए किया गया याद

Share this News

रविदास जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए किया गया याद

B.B.N-DESK

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में 27 फरवरी 2021 रविदास जयंती के अवसर पर हिंदी विभाग में एक विचार गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह के निर्देशानुसार तथा हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा श्रीवास्तव की उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज को एक सूत्र में बांधने वाला संत बताया। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कह कर उन्होंंने बाह्य आडंबरों को व्यर्थ बताया साथ ही उनके कृतित्व आदि पर विस्तार से चर्चा की। हिंदी विभाग की सुश्री

नम्रता ने रविदास को समाज सुधारक के साथ- साथ श्रेष्ठ कवि तथा संत कहा तथा रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके जीवन , व्यक्तित्व तथा दोहे आदि से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने भी रविदास के जीवन तथा उनके व्यक्तित्व पर विचार प्रकट कर कार्यक्रम को सफल बनाया। उपस्थित छात्राओं में स्नातक पार्ट वन की रूपा, अंकिता, 11वीं की अनामिका कोमल, भूमि ,सुरभि, सोनाली आदि सभी ने भी भाग लिया।