Sun. Sep 28th, 2025

मशरक में 22 मार्च को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Share this News

मशरक में 22 मार्च को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक(सारण): मशरक पश्चिमी पंचायत के सरपंच बिनोद प्रसाद के आवासीय परिसर में क्षेत्र के साहित्यकारों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 22मार्च को मशरक में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। मढौरा अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें यह भी निर्णय हुआ कि हर साल की भांति इस साल भी होली पर विशेष अखबार होली एक्सप्रेस छपवाया जाए।

जिसका विमोचन 22मार्च को होली मिलन सह सम्मान समारोह के मौके पर किया जाएगा। यह भी निर्णय हुआ कि उक्त अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सारण, सिवान व गोपालगंज सहित विहार युपी के नामचीन कलाकार भाग लेंगे। बैठक में संतोष सिंह, बिनोद प्रसाद सरपंच, , पप्पु सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार सिंह, सुनिल गुप्ता, रामाशंकर सहनी, बिजय सोनी, पंकज यादव, अरुण चौधुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।