
चार दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, 13 मार्च से 16 मार्च तक नही होगी जमा निकासी

चार दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, 13 मार्च से 16 मार्च तक नही होगी जमा निकासी
बैंक यूनियन ने की हङताल की घोषणा
छपरा (सारण)। सभी राष्ट्रीय कृत बैंक 4 दिनों तक 13 से 16 मार्च तक बंद रहेंगे। बैंक संबंधी कार्य आवश्यक हो तो, उपभोक्ता पहले ही निपटा लें। इसका कारण 13 मार्च को दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 15 तथा 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकों में ताला लटका रहेगा। 12 मार्च के बाद 17 मार्च को बैंक खुलेंगे। ऐसी स्थिति में बैंक संबंधी कार्यों को 12 मार्च को ही निपटा सकते हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 15 एवं 16 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में हड़ताल की घोषणा की गई है। दो दिवसीय हड़ताल के पहले दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इन चार दिनों में बैंकों में जमा निकासी समेत किसी भी तरह के कार्य नहीं होंगे।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन छपरा के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि सार्वजनिक बैंकों में आम जनता का 146 लाख करोड़ रुपए जमा है, जिसे सरकार के द्वारा प्राइवेट हाथों में दिए जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह राशि जनता की है और उसकी असली हकदार जनता है। उन्होंने कहा कि इस राशि को प्राइवेट हाथों में दिए जाने से आम लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए किसी प्राइवेट कारपोरेट कंपनी के लाभ के लिए सरकार के द्वारा लिया गया निर्णय देश की जनता के साथ धोखा है ।
उन्होंने बैंकों के निजीकरण को जनता के साथ धोखा बताया और कहा कि राष्ट्र हित में सभी का कर्तव्य है कि सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के निजी करण का पूर्ण विरोध करें। उन्होंने निजीकरण को राष्ट्र विरोधी कदम बताया है और दो दिवसीय बैंक कर्मियों के हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने आम जनों से सहयोग करने की अपील की है।