Sun. Sep 28th, 2025

नये थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण,शराब,अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था रहेंगी प्राथमिकता

Share this News

नये थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण,शराब,अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था रहेंगी प्राथमिकता

रिपोर्ट-सुमेश कुमार शशि

मशरक थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया।वे रत्नेश कुमार वर्मा का तबादला परसा थाना में हों गया है।नये थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की।इससे पूर्व वे तरैया थाना में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थें।उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था और अवैध शराब पर रोक उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

थानाध्यक्ष कार्यालय में मीडिया को बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना, अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा। उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें। अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता है