
आम आदमी पर लाठियां चटकाने वाले डीएसपी ही उड़ाया सरकारी गाइडलाइन कि धज्जियां

सरकारी गाइडलाइन कि उड़ी धज्जियां
राज्य सरकार के बैन के बाद होली मिलन सह सम्मान समारोह में पहुचे जदयू के नेता और पुलिस अधिकारी, बिना मास्क के पूरे आयोजन में गले मिलते डीएसपी ने कैमरे पर बोला सफेद झूठ, पढ़िए पूरी खबर।
कहते है जब सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का यह फिल्मी संवाद भी यहां फिट बैठता है मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा पर, खुद कोरोना पोजेटिव होकर स्वस्थ्य भी हुए है और पुनः सोशल डिस्टनसिंग और मास्क के मूलमंत्र को भूल कर होली मिलन समारोह में भी शिरकत कर रहे है। वह भी तब जब राज्य सरकार ने कोरोना रिटर्न को रोकने के लिए सोमवार को ही राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी किया किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह का आयोजन नही किया जा सकेगा, एक दिन पूर्व ही सरकार के इस निर्णय से आमलोग स्तब्ध है परंतु मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा को इसकी जानकारी नही है, प्रधानमंत्री द्वारा दिये संदेश कोरोना से बचने के लिए दवाई भी और कड़ाई भी का मूल मंत्र इस महामारी से निपटने के लिए दिए परन्तु हाकिम को इसका कोई भय नही, नगरा में एक ट्रस्ट के होली मिलन कार्यक्रम जो मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष और मढ़ौरा के विधायक प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू और मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा, लोजपा नेता विनय कुमार भी कार्यक्रम में पहुचे, न नेता जी मास्क लगाए दिखे न ही डीएसपी साहब, साहब तो मंच पर खुलेआम लोगो को गले लगाते कोरोना नियमो को धत्ता बताते नजर आए, और जब इस मामले में सवाल किया गया तो डीएसपी ने बात को टालने की कोशिश की।
ऐसे आयोजन पर राज्य सरकार के बैन लगाने के बावजूद ऐसे लापरवाह डीएसपी जब ऐसे आयोजन शामिल होंगे तो आमलोगों को कौन रोकेगा, या यह सारे नियम मात्र आमलोगों के लिए ही तो नही।