Sun. Oct 19th, 2025

सुरक्षा के मद्देनजर 22 से 29 जनवरी तक जल्द बंद हो जाया करेगा रेल भवन

Share this News

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 22 से 29 जनवरी तक रेल भवन अपने निर्धारित समय से पहले ही बंद हो जाया करेगा।
रेलवे बोर्ड के निदेशक पी.एस. मीना ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस, गृह समारोह, बीटिंग रीट्रीट समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने तय किया है कि रेल भवन 22 जनवरी को साढ़े छह बजे से 23 जनवरी को दोपहर एक बजे तक और 25 जनवरी को एक बजे से 26 जनवरी को साढ़े सात बजे तक बंद रहेगा।
इसी प्रकार बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए रेल भवन 28 जनवरी को सायं चार बजे से साढ़े सात बजे तक और 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे से साढ़े सात बजे तक बंद रहेगा। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस उक्त तारीखों को तोड़फोड़ रोधी जांच करेगी, इसलिए इस दौरान परिसर खाली करके देना आवश्यक है। बोर्ड ने यह आदेश बोर्ड के अधिकारियों के अलावा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन बिल्डिंग और दयाबस्ती आरपीएसएफ कैंप में रेलवे बोर्ड कार्यालयों को भी सूचनार्थ भेजा है।