
जय प्रकाश महिला महाविधालय में संगोष्ठी का आयोजन किया

रिपोर्ट -आनन्द वर्मा
विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर जय प्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा के जंतु विज्ञान विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मधु प्रभा ने कहा कि गौरैया जो कि हमारे घर और ऑगन का हिस्सा होती थी, जिसकी चहचहाहट से हमारे दिन की शुरुआत होती थी ,आज हमारे घर-ऑगन से हमारे असंतुलित जीवन शैली के कारण वे विलुप्त होती जा रही है। यह हमारे लिए शुभ का सूचक नहीं है। इनका विलुप्त होना पर्यावरण के असंतुलन की शुरुआत है ।अतः इनके महत्व को समझते हुए इनका संरक्षण करना चाहिए | यह संरक्षण हम उनके अनुकूल वातावरण बनाकर कर सकते है ।जैसे-दाना डालकर ,पानी रखकर, पेड़ पौधे लगा कर आदि।इस दिवस की सार्थकता तभी होगी जब हम स्वयं से वादा करें कि इस इनकी रक्षा करेंगे।
जंतु विज्ञान की विभाग की सहायक प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष सुश्री मुग्धा कुमारी पांडेय ने इस दिवस की विशेषता, गौरैया संरक्षण की वैज्ञानिक एवं पर्यावरणीय महत्व पर बात की | मौके पर मौजूद वानस्पति विभाग कि विभागाध्यक्ष डॉ बबीता बर्धन ने गौरैया के समक्ष मानव जनित चुनौती और खाद्य शृंखला , अर्थव्यवस्था आदि में उनके योगदान पर ध्यान आकर्षित किया | हिन्दी विभाग की प्रोफेसर नम्रता कुमारी ने पक्षी वैज्ञानिक एवं पर्यावरण विद शालीम अली का जीवन चित्रण कर छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी | कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया छात्रा वंदना , अमृता, प्रिया, पूजा, प्रियांका ,पूजा, याशी आदि ने गौरैया संरक्षण पर अपने विचार रखे |आयोजन में हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ रेखा श्रीवास्तव , उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ एलिना अली मल्लिक मौजूद रहे | आयोजन को सफल बनाने में प्राध्यापको ,छात्राओं समेत शिक्षकेतर कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही |