Sat. Oct 18th, 2025

अनुमंडल टॉपर तनुजा को सम्मानित करने पहुंची शिक्षकों की टीम

Share this News

रिपोर्ट :- आनन्द वर्मा

राज्य स्तरीय प्रतिभा जांच परीक्षा समपन्न कराने वाली पूरी टीम ने तनुजा (अमनौर) के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया ! जिसमें अध्यक्ष अंबिका राय , सचिव चंदन कुमार (निदेशक कैरियर स्टडी प्वाइंट मकेर) आयोजक मंडल के सदस्य पप्पू कुमार सिंह, वीर विजय सिंह, राजन कुमार ,कुंदन कुमार आदि मौजूद थे! राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संचालन समिति के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा बहुत ही होनहार हैं ! टाॅपरों में अपना स्थान सुनिश्चित करना उसके कठिन परिश्रम का परिणाम है ! पूरी टीम ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है!