Sun. Sep 28th, 2025

अनवल पंचायत के उपस्वाथ्य केन्द्र पर कोविड19के टीकाकरण अभियान शुरू किया गया

Share this News

रिपोर्ट अर्जुन सिंह

जलालपुर/सारण :- अनवल पंचायत के उपस्वाथ्य केन्द्र पर आज टीकाकरण अभियान शुरू किया गया जिसमें एएनएम निशा पटेल ने बताया कि करोना का 200 वैक्सीन आया है और अभी तक 80 वैक्सीन दिया जा चुका है और जनता को कोई परेशानी नहीं हुआ वहीं भावी मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी पति महात्म सिंह के द्वारा कुर्सी,टेंट ,पानी ,और आराम करने के लिए बेड की व्यवस्था कराया गया और बताया गया की कोविड 19 का दूसरा डोज जो की 28 दिन के बाद पड़ेगा उनके द्वारा बताया गया की मेरे ही दरवाजे पर उपस्वाथ्य केन्द्र है जिसमें चंदेश्वर सिंह, सदैव सिंह ,हरदेव सिंह भावी मुखिया प्रत्याशी पति महात्म सिंह, जितेन्द्र सिंह, अन्य लोग को भी दिया गया !